ICC: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्राफ़ी का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडीयम में होने वाले इस मैच का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से है. भारत टीम विजयी रथ पर सवार होकर बिना कोई मैच गँवाए फ़ाइनल तक पहुंची है. तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम को एक मात्र हार मिली है. भारत ने ही न्यूजीलैंड को लीग स्टेज में हराया था.
रोहित शर्मा की कप्तानी में अगर भारत को इस ट्राफ़ी में जीत मिलती है तो यह भारत की चैम्पियंस ट्राफ़ी की तीसरी जीत होगी. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम ने पहली बार जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम चैम्पियंस ट्राफ़ी की चैंपियन बनी.
टाई होने पर कौन बनेगा विनर
वर्ल्ड कप 2019 का फ़ाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. मैच टाई हुआ. जिसे ब्रेक करने के लिए सुपर ओवर कराया गया. लेकिन इसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों टीमों के बीच खेला गया सूपर ओवर भी टाई हुआ. जिसके बाद icc के नियम के मुताबिक़ बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया.
इस नियम को लेकर बाद में काफ़ी विवाद हुआ. मैच के बाद इसपर जमकर चर्चा शुरू हुई और लोगों ने आलोचना की. इसी वजह से बाउंड्री काउंट नियम को हटा दिया गया और फैसला लिया गया कि टीमें टाई की स्थिति में सुपर ओवर खेलना जारी रखेंगी. यानि रविवार को होने वाला भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच अगर मैच टाई होता है तो इसे ब्रेक करने के लिए तब तक सुपर ओवर खेलना जारी रहेगा जब तक मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है.
भारतीय टीम शानदार फ़ॉर्म में
भारतीय टीम इस वक्त अपनी शानदार फ़ॉर्म में है. टीम ने अब तक सेमीफ़ाइनल समेत चार मुक़ाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है. टीम चाहेगी अपने इसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखें और फ़ाइनल में जीत दर्ज कर ट्राफ़ी अपने नाम करे.