चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा लेंगे रिटायरमेंट? शुभमन गिल ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात

 

shubman gillभारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि इसके बाद टीम की नज़र आने वाले विश्व कप पर टिकी होंगी. ऐसे में अब टीम को नए कप्तान की तलाश है. अब सवाल है कि अगर रोहित कप्तानी छोड़ते हैं तो क्या वह टीम में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे या फिर रिटायरमेंट ले लेंगे.

ग़ौरतलब है कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जीत मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने इस फ़ॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. लेकिन फ़िलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली बाकी फ़ॉर्मेट से रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

शुभमन गिल से जब कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर इसको लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है और मेरे नज़रिए से अभी रोहित भाई भी इसको लेकर नहीं सोच रहे होंगे, क्योंकि हम सभी का ध्यान चैम्पियंस ट्राफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले पर है. तो अभी फ़िलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है.

शुभमन गिल मौजूदा टीम के उपकप्तान हैं. इसके बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इससे काफ़ी कुछ सीखने को मिला है. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें इसलिए और भी लगाई जा रही हैं, कि उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. वह टीम को तेज तर्रार शुरुआत देने की कोशिश करते हैं लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं.
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से आइ खबर में बताया गया था कि बोर्ड ने रोहित और विराट से उनके फ़्यूचर प्लान के बारे में चर्चा की है. जबकि रोहित के रिटायरमेंट को उनका व्यक्तिगत निर्णय बताया गया. लेकिन ऐसे संकेत मिले हैं कि चैम्पियंस ट्राफ़ी ख़त्म होने के बाद टीम को एक नया कप्तान मिल सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *