Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस से किया खास वादा, बोले हम आपको नहीं करेंगे निराश वीडियो हुआ वायरल

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जीतने से भारतीय टीम केवल एक कदम दूर हैं. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना हैं. जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली हैं. जो आज यानी 9 मार्च रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से खेला जाएगा.

इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के तमाम फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और मौजूदा कप्तान हिट मैन रोहित शर्मा से होगी. इस टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला खूब चल रहा हैं. लेकिन रोहित का बल्ला अभी तक खामोश रहा हैं. लेकिन रोहित की कप्तानी काफी शानदार रही है. फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस से खास वादा किया है और टीम को सपोर्ट करने के लिए उनका आभार भी जताया हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फैंस की सपोर्ट की मांग :

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियों साझा किया जिसमें विराट कोहली ने कहा,’मैं फैंस को बस यही कहना चाहता हुं कि आप आएं और हमें सपोर्ट करें, जैसा आप हमेशा करते हैं. दुबई भारत से द्यादा दूर नहीं हैं. हम हमेशा आपके सपोर्ट को महत्व देते हैं.

बड़े और दबाव वाले मैचों में आप हमेशा हमारे पीछे खड़े रहते हैं. उसके लिए मैं हमेशा आप सभी का आभारी रहा हूं. हम हमेशा आपके प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे और हर वो चीज करेगें, जिसे भारत का झंड़ा ऊंचा रहे. हम आपको खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे.

वहीं भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, ‘ हमेशा हमें सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू. आपका सपोर्ट हमारे लिए काफी अहम है. अगर आप ऐसे ही हमारा सपोर्ट करते रहे तो हम आपको निराश नहीं करेंगे. हम मैदान पर अपना बेस्ट देगे.’

यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-virat-kohli/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *