न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी भारतीय टीम, रोहित कोहली पर होंगी निगाहें

ind vs nz

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2ः30 बजे शुरू होगा. इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड दूसरी बार आमने-सामने होंगे.

इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में भारत न्यूजीलैंड को पटखनी दे चुका है. आज भारत के पास न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब बराबर करने का भी मौका है. टीम इंडिया ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल न्यूजीलैंड से खेला था, उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था.

अब तकरीबन 25 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने होंगी. आज दुबई में खेले जाने वाले मैच में भारतीय फैंस की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लगी हुई हैं. अगर इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला चलता है तो भारत आसानी से फाइनल मुकाबला जीत सकता है.

IND vs Nz

दोनों ही खिलाड़ी अगर आज अच्छा खेलते हैं तो कई अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को, तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को और सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

न्यूजीलैंड की बात करें तो वो सिर्फ भारत से ही हारा है. भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीवी टीम को कमतर ना आंकने की सलाह पहले ही भारतीय टीम को दे चुके हैं. कीवी टीम की बात की जाए तो उसके भी कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. देख जाए तो दोनों टीमों के बीच मुकाबला टक्कर का ही है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम टॉस जीतती है. टॉस दोपहर 2 बजे होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *