IND vs NZ : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में लगा 5000 करोड़ का सट्टा! जानें किसे जिता रहा सट्टा बाजार?

IND vs Nz

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें लगी हुई हैं. इसी के साथ सट्टा बाजार भी पूरी तरह से गुलजार है. एक अनुमान के मुताबिक इस महामुकाबले में लगभग 5000 करोड़ रूपये का सट्टा लग चुका है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फाइनल मैच से पहले 5 बड़े सटोरियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है तो उसमें सट्टे का दुबई कनेक्शन सामने आया है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक सट्टेबाजों के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी मैचों में सट्आ लगवाने का काम करती है. सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत होगी.

सट्टेबाजों का मानना है कि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंअ में अजेय रही है, उसने सारे मुकाबले दुबई के मैदान पर ही खेले हैं और फाइनल भी यहीं पर खेला जाएगा. इस वजह से भारतीय टीम के जीतने की प्रबल संभावना है.

IND vs NZ

आज दुबई में खेले जाने वाले मैच में भारतीय फैंस की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लगी हुई हैं. अगर इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला चलता है तो भारत आसानी से फाइनल मुकाबला जीत सकता है. दोनों ही खिलाड़ी अगर आज अच्छा खेलते हैं तो कई अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को, तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को और सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

न्यूजीलैंड की बात करें तो वो सिर्फ भारत से ही हारा है. भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीवी टीम को कमतर ना आंकने की सलाह पहले ही भारतीय टीम को दे चुके हैं. कीवी टीम की बात की जाए तो उसके भी कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. देख जाए तो दोनों टीमों के बीच मुकाबला टक्कर का ही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *