Champions Trophy के फाइनल जीतते ही रोहित शर्मा करेंगे बड़ा ऐलान, शुभमन गिल ने बता दिया पूरा प्लान!

आईसीसी Champions Trophy 2025 में आज भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं. आज के मैच में अगर टीम इंडिया Champions Trophy के खिताब को अपने नाम करती है तो रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

शुभमन गिल ने आखिरकार कप्तानी पर तोड़ ही दी चुप्पीः

भारतीय टीम के इस समय के उपकप्तान ने फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेस के दौरान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है. गिल ने इस दौरान कहा कि फाइनल से पहले मैच जीतने पर बातचीत हुई है. Champions Trophy को कैसे जीता जाए, इस पर बातचीत हुई है. टीम के साथ या मेरे साथ रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कोई बात नहीं हुई है.

मुझे ऐसे में लगता भी नहीं है कि रोहित शर्मा संन्यास के बारे में सोच रहे होंगे. मैच समाप्त होने के बाद ही वो अपना फैसला करेंगे. फिलहाल इस बारे में कोई बात ही नहीं हुई.

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय 38 साल के हो चुके हैं. 2 साल बाद जब ICC WORLD CUP 2027 खेला जाएगा तो रोहित शर्मा 40 साल के हो चुके होंगे. हालांकि अब इस मैच की समाप्ति के बाद देखने वाली बात ये होगी कि रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान करते हैं या नहीं?

अगर टॉस हारें तो क्या होगी रणनीतिः

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय टॉस हारने का रिकार्ड बना रहे हैं. ऐसे में शुभमन गिल से पूछा गया कि अगर इस मैच में भी टॉस हार गाए तो क्या ऱणनीति होगी. इस पर गिल ने कहा कि, हम हर चीज के लिए तैयार हैं. हम बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं चाहे वो पहले करनी पड़े या बाद में. ऐसी ही हम लोग गेंदबाजी की भी बात करते हैं.

मैं बस फाइनल मैच में खुद को थोड़ा वक्त देना चाहता हूं. गिल ने ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 फाइनल में जीतने पर कहा कि जो टीम फाइनल में दबाव को अच्छे से हैंडल करेगी, जीत उसी की होगी. भारत की मौजूदा टीम में बेस्ट बैटिंग लाइनअप है. पहले बैटिंग लाइनअप कम होने से दबाव की स्थिति रहती थी.

लेकिन इस समय की बैटिंग लाइनअप जबर्दस्त स्थिति में है. ओपनिंग में रोहित शर्मा तो मध्यक्रम में विराट और श्रेयस शानदार फॉर्म में हैं. इसके अलावा अक्षर, जडेजा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में है जो टीम को और प्रदान करते हैं.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/nz-won-the-toss-and-decide-to-bat/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *