Champions Trophy में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

Champions Trophy

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ champions trophy का फ़ाइनल मुक़ाबले खेलने के लिए दुबई क्रिकेट मैदान पर उतरी तो टीम ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने ऐसा शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है जिसे हर टीम दोहराना चाहेगी. लेकिन ऐसा करना आसान नहीं होगा.

Champions trophy 2025 में शानदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने champions trophy 2025 में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. विजयी रथ पर सवार होकर टीम ने फ़ाइनल में प्रवेश किया. रोहित के नेत्रत्व में टीम बेहद संतुलित नज़र आइ है. जिसका असर टीम के प्रदर्शन और नतीजों पर साफ़ दिख रहा है. यही वजह है कि टीम ने लीग स्टेज से लेकर सेमीफ़ाइनल तक के सभी मुक़ाबले आसानी से जीत लिए.

लगातार तीसरा फ़ाइनल खेल रही भारतीय टीम

भारत ने लगातार तीसरा फ़ाइनल खेलने का एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. दरअसल, ICC champions trophy में लगातार तीसरी बार फ़ाइनल खेलने वाली भारतीय टीम दुनिया की इकलौती टीम बनी है. यह कारनामा अभी तक किसी भी टीम ने नहीं किया था.

साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने champions trophy का फ़ाइनल खेला था. जिसमें जीत दर्ज कर trophy को अपने नाम किया था. इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने साल 2017 में फ़ाइनल खेला. पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुए इस मैच में भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा और लगातार दूसरी बार champions trophy उठाने का सपना टूट गया था. अब लगातार तीसरी बार टीम champions trophy के फ़ाइनल में है. ऐसा करने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बनी है, जिसने लगातार तीन बार champions ट्रोफ़ी के फ़ाइनल खेले हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *