Champions Trophy 2025 में Golden Ball जाएगी न्यूजीलैंड, मिचेल सैंटनर को मिल सकती है Ball

Golden Ball: ICC Champions Trophy 2025 के इस सीजन में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है, वहीं गेंदबाज भी अपनी छाप छोड़ने में सफल हुए हैं. Champions Trophy का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस बार के टूर्नामेंट में कौन-कौन से गेंदबाज हैं जो गोल्डन बॉल हासिल करने की रेस में आगे हैं.

मैट हेनरीः

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने इस बार के टूर्नामेंट में 4 मैचों में सर्वाधिक 10 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने इस दौरान 16.70 के औसत से ये विकेट चटकाए हैं. हालांकि आज के मैच में वो नहीं खेल रहे हैं. इसके बावजूद उनके सर्वाधिक विकेट बने हुए हैं. क्योंकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 9 विकेट के साथ टूर्नामेंट में समाप्ति की ओर हैं.

मोहम्मद शमीः

भारतीय तेज गेंदबाजी की इस समय रीढ़ की हड्डी बने मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में 9 विकेट हासिल कर दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. लेकिन गोल्डन बॉल अपने नाम करने में पीछे रह गए हैं.

वरूण चक्रवर्तीः

भारत के मिस्ट्री स्पिनर के रूप में प्रसिद्ध वरूण चक्रवर्ती भी गोल्डन बॉल के हकदार थे, लेकिन फाइनल मैच में वो महज 2 विकेट झटक सकें, ऐसे में वो 9 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. हालांकि अगर टीम इंडिया की ओर से 5 मैचों में खेले होते तो वो गोल्डन ब़ॉल के हकदार बन चुके होते.

मिचेल सैंटनरः

कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर स्पिन प्रारूप में टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 9 केट हासिल कर चुके हैं. ऐसे में अभी भी उनके पास मौका है कि वो गोल्डन बॉल के हकदार बनें. हालांकि मैच समाप्ति तक कितने विकेट वो और हासिल कर सकते हैं. अभी ये कहना जल्दबाजी होगी.

माइकल ब्रेसवेलः

न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिन माइकल ब्रेसवेल 5 मैच में 7 विकेट के साथ गोल्डन बॉल की रेस में बने हुए हैं. एक मैच में वो चार विकेट झटकने में सफल हुए थे. ऐसे में फाइनल मुकाबले में अगर किस्मत ने साथ दिया तो वो गोल्डन बॉल के हकदार हो सकते हैं.

Also Read: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-team-india-made-histroy/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *