रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता बन गया है. रोहित ने वो कारनामा कर दिखाया जो अब से पहले किसी भी कप्तान ने नहीं किया था. रोहित अपनी टीम को आईसीसी के चारो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने वाले इकलौते कप्तान बन गए हैं.
रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ये खिताब अपने नाम कर लिया. जीत के बाद टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना ना था और पूरे देश को होली से पहले दिवाली मनाने का मौका मिल गया.
टीम का जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उस खिलाड़ी का नाम बता दिया जो ज्यादा चर्चा में तो नहीं रहा लेकिन उसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया और हर मैच में टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान निभाया. उस खिलाड़ी का नाम है श्रेयस अय्यर.
रोहित ने श्रेयस को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का साइलेंट हीरो बताया. प्रेस वार्ता के दौरान रोहित ने कहा कि श्रेयस ने पूरे टूर्नामेंट में बेहद अहम भूमिका निभाई है खास तौर पर मध्यक्रम में. फाइनल मुकाबले के अलावा सेमीफाइनल और लीग मैच में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली.
कप्तान ने कहा कि मुझे इस टीम पर गर्व है. हम जानते थे कि परिस्थितियां कठिन होंगी लेकिन हमने अच्छी तरह से खेला और उसे अपने पक्ष में बनाया. बता दें कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
कीवी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 251 रन ही बना सकी. 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से ये मुकाबला जीत लिया.