पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड ने चुनी अपनी C टीम, इस खिलाड़ी को बना दिया नया कप्तान

पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा एक्शन लिया है। टीम के ख़राब प्रदर्शन के चलते चारों तरफ़ पाकिस्तान टीम की आलोचना हुई। ऐसे में जब न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का चयन किया तो इसका असर इस चयन पर दिखाई दिया। पाकिस्तान जहां फ़ुल स्ट्रेंथ के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर सीरीज खेलने के लिए जा रही है तो वहीं न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिसकी वजह जिस न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चुना गया है वह उच्च दर्जे की नहीं है।

पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। पाकिस्तान टी-20 टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। कप्तान मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म को ड्रॉप किया गया है। रिज़वान की जगह सलमान आगा को नया कप्तान चुना गया है। शादाब ख़ान की वापसी हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस नज़र आएंगे।

न्यूजीलैंड स्क्वॉड

न्यूजीलैंड टीम ने टी-20 में मिशेल ब्रेसवेल को कप्तान बनाया है। जाने पहचाने नाम की बात करें तो टीम में डेरिल मिशेल, ईश सोढ़ी और काईल जेमिसन नज़र आएँगे। टीम में रचिन रविंद्र, सेंटनर, विल यंग, ग्लेन फ़िलिप्स और केन विलियमसन जैसे दिग्गज नज़र नहीं आएंगे।

पाकिस्तान टी-20 स्क्वॉड: उमर यूसुफ़, हसन नवाज़, अब्दुल समद, ख़ुशदिल शाह, सलमान आगा(कप्तान), इरफ़ान ख़ान, शादाब ख़ान, जहादाद ख़ान, मोहम्मद हारिस(विकेटकीपर), उस्मान ख़ान(विकेटकीपर), शाहीन अफ़रीदी, अबरार अहमद, अब्बास अफ़रीदी, हारिस रऊफ़, सूफ़ियान मुक़ीम, मोहम्मद अली।

पाकिस्तान वनडे स्क्वॉड: अब्दुल्ला शफ़ीक़, बाबर आज़म, इमाम उल हक़, तैयब ताहिर, ख़ुशदिल शाह, इरफ़ान ख़ान, सलमान आगा, फ़हीम अशरफ़, मोहम्मद रिज़वान(कप्तान), अबरार अहमद, आकिफ़ जावेद, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सूफ़ियान मुक़ीम।

न्यूजीलैंड टी-20 स्क्वाड पहले तीन मैच के लिए: फिन ऐलन, मार्क चैपमैन, टिम रॉबिसन, माइकल ब्रेसवेल(कप्तान), डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिचेल हे(विकेटकीपर), टिम सिफ़र्ट(विकेटकीपर), जेकॉब डफ़ी, काइल जेमिसन, विलियम ओरूर्की, बेन सीयर्स, ईश सोढ़ी।

न्यूजीलैंड टी-20 स्क्वाड अंतिम दो मैच के लिए: फिन एलेन, मार्क चैपमैन, टिम रॉबिसन, माइकल ब्रेसवेल(कप्तान), डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ज़ैकरी फ़ॉक्स, मिचेल हे(विकेटएकेपर), टिम(विकेटकीपर) सिफ़र्ट, जैकब डफ़ी, मैट हेनरी, बेन सीयर्स, ईश सोढ़ी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *