भारतीय टीम के विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत के घर इन दिनों क्रिकेटरों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहां पर सब नाच-गाने के साथ जमकर जश्न मना रहे हैं. मौका है ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी का. पंत के बहन की शादी के फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं.
ये फंक्शन मसूरी में हो रहा है. ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने टीम इंडिया के साथ दुबई गए हुए थे हालांकि इस टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में हुई जीत की खुशी के जश्न में वो बराबर से शामिल थे.
Rishabh Pant , MS Dhoni & Suresh Raina dancing together 🕺🕺😂😂 pic.twitter.com/b03FSVUvGv
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025
पंत मंगलवार को ही दुबई से भारत लौटे हैं और सीधे अपने घर अपने बहन की शादी में पहुंच गए. पंत के आने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ पंत के घर पहुंच गए. धोनी और पंत के पारिवारिक संबंध काफी अच्छे हैं.
पंत के अलावा पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी पंत के घर शादी फंक्शन अटेंड करने पहुंच गए. पंत की बहन साक्षी की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है. दोनों एक दूसरे को लगभग 9 सालों से जानते पहचानते थे, पिछले साल जनवरी के महीने में दोनों ही सगाई हुई थी.
Suresh Raina & Ms Dhoni at Rishabh Pant’s sister wedding 📸
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025
लंदन में हुए सगाई समारोह में भी धोनी मौजूद थे. अब इसी हफ्ते पंत की बहन की शादी है. शादी फंक्शन में धोनी और रैना एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.