IPL 2025: केएल राहुल ने ठुकराया कप्तान का ऑफर, अब दिल्ली सोच में पड़ गई!

KL Rahul: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचाने वाले केएल राहुल(KL Rahul) ने दिल्ली की कप्तानी का नया कप्तान बनने का ऑफर ठुकरा दिया है. समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, 32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी की ओर से दिल्ली का कप्तान बनने का प्रस्ताव पेश किया था. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने ये कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि वो 2025 के संस्करण में बतौर खिलाड़ी टीम में योगदान देना चाहते हैं.

केएल राहुल ने ठुकराई कप्तानी, अब अक्षर होंगे कप्तानः

बता दें कि इसके पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) को 14 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था. केएल राहुल के इंकार के बाद दिल्ली फ्रेंचाइजी अब अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त कर सकती है. अक्षर पटेल भी आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली का ही हिस्सा हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले ही उनको 18 करोड़ में दिल्ली की ओर से रिटेन किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्सल का कप्तान बनाए जाने की संभावना है. फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल (KL Rahul) से कप्तानी करने का अनुरोध किया था, हालांकि उनके इंकार के बाद अक्षर ही कप्तानी करते हुए दिखाई दे सककते हैं. केएल राहुल ने कहा कि मैं इस संस्करण में बतौर खिलाड़ी टीम में योगदान देना चाहता हूं.

बता दें कि अक्षर पटेल ने आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की शुरूआत की थी. उन्होंने RCB के खिलाफ मैच में कप्तानी की थी. इस मैच में नियमित कप्तान ऋषभ पंत को ओवर-रेट अपराध के कारण एक मैच में बैन लगा दिया गया था. अक्षर पटेल इस बार हाल ही में चैंपियंस ट्राफी में टीम का हिस्सा थे, इस दौरान उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी करतब दिखाया.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/charges-on-transactions-using-upi-and-rupay-cards/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *