आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए केरल के 23 वर्षीय स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने पहले ही मैच में चेन्नई के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा लिया. विग्नेश पुथुर ने चेन्नई के दो अहम बल्लेबाज शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़ के विकेट हासिल किए. तबसे ही विग्नेश पुथुर की बात होने लगी, आखिरकार ये कौन है? केरल के 23 वर्षीय बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर के साथ एक रोचक कहानी जुड़ी हुई है. विग्नेश पुथुर को मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस 30 लाख रूपये में अपनी टीम से जोड़ा था.
विग्नेश पुथुर ने अभी तक केरल की सीनियर टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. इसके बावजूद उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. विग्नेश पुथुर ने मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एंट्री की. उन्होंने आते ही चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कीमती विकेट हासिल किया. विग्नेश ने इस दौरान गायकवाड़ को ऑफ-स्टंप के बाहर एक फुल बॉल डाली, जिसे सामने की ओर खड़े विल जैक्स ने लपक लिया.
इसके बाद दूसरे ही ओवर में विग्नेश पुथुर ने शिवम दुबे को आउट किया, इनका कैच लांग ऑन पर खड़े तिलक वर्मा ने लिया. दीपक हुड्डा भी विग्नेश पुथुर का ही शिकार बनें, उन्होंने एक स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश की, हालांकि वो डीप स्कवायर लेग को पार नहीं कर सके और वहां पर खड़े खिलाड़ी द्वारा लपक लिए गए.
केरल के रहने वाले हैं विग्नेश पुथुरः
23 साल के विग्नेश पुथुर केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं. उन्होंने केरल के लिए अंडर-14 और अंडर -19 स्तर तक ही खेला है. विग्नेश ने केरल क्रिकेट लीग में एलेप्पी रिप्पल्स के लिए भी खेला है. यहां पर उन्होंने तीन मैचों में 2 ही विकेट लिए थे. अपने शुरुआती दिनों में विग्नेश मध्यम गति की गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी करते थे. इसके बाद वहीं के स्थानीय क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ ने उन्हें लेग स्पिन करने की सलाह. हालांकि उन्हें चाइनामैन के बारे में पता नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर फोकस करना जारी रखा.