Aadhar Card Update: आधार कार्ड भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है। किसी भी काम के लिए सबसे पहले डॉक्युमेंट्स में हमें आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है। फिर चाहे ट्रेन टिकट बुक करना हो, मोबाइल सिम ख़रीदना हो या फिर किसी अन्य काम में जब डॉक्यूमेंट की बात आती है तो आधार कार्ड उसमें बेहद ज़रूरी हो जाता है। आधार कार्ड पर हमारे कई पर्सनल डीटेल्स प्रिंट होते हैं।आधार नंबर के ज़रिए सरकार के पास हमारी कई निजी जानकारी होती है।
आधार कार्ड एक ज़रूरी डॉक्युमेंट्स है। ऐसे में हमें ये भी ध्यान रखना होता है कि इसमें दर्ज जानकारी पूरी तरह से सही हो। जिससे हमें भविष्य में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़ा। यही वजह है कि आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी यूआईडीएआई भी सलाह देता है कि समय समय पर इसमें अपडेट कर लेने चाहिए। आधार कार्ड अपडेट के लिए UIDAI ने फ्री अधर अपडेट सुविधा भी दी है.
सीमित फ्री अपडेट
UIDAI ने अधर कार्ड को फ्री में अपडेट की डेटलाइन 14 सितंबर 2024 रखी है. इसका मतलब यूज़र्स फ्री में ऑनलाइन अपडेट सिर्फ़ 14 सितंबर तक ही करा पाएंगे. अगर आधार यूज़र्स आधार केंद्र में जाकर आधार अपडेट करवाते हैं तो उन्हें अपडेशन फ़ीस देनी होगी.
बढ़ाई जा चुकी है फ्री आधार अपडेट तारीख़
आधार अपडेट की तारीख़ पहले भी बढ़ाई जा चुकी है. अगर UIDAI फ़्री आधार अपडेट की तारीख़ नहीं बढ़ाता है तो 14 सितम्बर के बाद ऑनलाइन आधार अपडेट करने पर भी चार्ज लगेगा.
यूज़र्स अगर आधार केंद्र जाकर अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करना चाहते तो वह UIDAI के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर लॉगइन कर के अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं.