6,6,6,6,6,6…मैदान पर फिर दिखा इस दिग्गज बल्लेबाज़ का तूफ़ान 28 गेंदों पर ठोंक दिया शतक

ab de villiers

मिस्टर 360 का तमग़ा विश्व क्रिकेट में रखने वाले एबी डीविलियर्स ने एक बार फिर से मैदान पर तहलका मचा दिया है। क्रिकेट मैदान पर डीविलियर्स की बल्लेबाज़ी का तूफ़ान दिखा है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले डीविलियर्स ने फिर से तूफ़ानी शतक ठोककर तबाही मचाई है।

इस बार डीविलियर्स ने अपना शतक महज़ 28 गेंदों पर जड़ा है। सेंचुरियन में बुल्स लीजेंड्स के ख़िलाफ़ दक्षिण अफ़्रीकी टी-20 लीग में टाइटन्स लीजेंड्स के लिये खेलते हुए डीविलियर्स ने 28 गेंदों पर शतक जमाया है। एबी डीविलियर्स की इस तूफ़ानी पारी की मदद से टीम टाइटन लीजेंड्स ने 20 ओवर में 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

ग़ौरतलब है कि साउथ अफ़्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स क्रिकेट के सभी प्रारूप से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने अपना आख़िरी मैच आईपीएल में आरसीबी के लिये खेला था। एबी के नाम आरसीबी के लिये खेलते हुए तीन शतक और 40 अर्द्धशतक शामिल हैं।

वहीं डीविलियर्स की इस धमाकेदार पारी के बाद बुल्स लीजेंड्स ने 14 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 125 रन बनाए। इससे पहले बारिश ने खेल को बाधित कर दिया था। बुल्स लीजेंड्स की टीम पूर्व रग्बी खिलाड़ियों से बनी थी, जो सुपर रग्बी टीम बुल्स के लिये खेलते थे। डीवलियर्स की तूफ़ानी पारी के बाद बुल्स लीजेंड्स की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SuperSport (@supersporttv)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है। इस रिकॉर्ड को आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है।

एबी ने दस साल पहले साल 2015 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 31 गेंदों पर शतक पूरा किया था। दस साल बीतने के बाद अब तक उनका यह रिकॉर्ड बरकरार है। कोई भी डीविलियर्स के इस तूफ़ानी शतक की बराबरी नहीं कर सका है। मैदान के हर दिशा में शॉट लगाने में सक्षम के चलते उन्हें क्रिकेट में मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *