शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले अबरार ने विराट कोहली को लेकर की ऐसी पोस्ट, फ़ैन्स को नहीं हो रहा यक़ीन

अबरार

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में जिस मोमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा हंगामा बरपा वह था अबरार अहमद का गिल को आउट करने के बाद का रिएक्शन। पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज़ अबरार अहमद ने जब भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को आउट किया तो इसे अलग अन्दाज़ में सेलिब्रेट किया। वह सिर हिलाकर शुभमन की ओर बाहर निकलने का इसारा करते नज़र आए थे।

विराट कोहली को लेकर अबरार की पोस्ट

शुभमन का विकेट लेकर अलग अन्दाज़ में सेलिब्रेट करने वाले अबरार अहमद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। अबरार का कहना था कि उनका यही तरीक़ा है। वहीं अबरार की गेंदबाज़ी से विराट कोहली काफ़ी प्रभावित हुए। अच्छी गेंदबाज़ी के चलते विराट ने बल्लेबाज़ी के दौरान अबरार की सराहना की। अब अबरार ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट किया है।

अबरार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मेरे बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाज़ी करना। उनकी सराहना के लिए आभारी हूं। एक क्रिकेटर के रूप में उनकी महानता केवल एक व्यक्ति के रूप में उनकी विनम्रता से मेल खाती है। चाहे मैदान पर हो या मैदान के बाहर। कोहली एक सही में प्रेरणा है।

भारत के ख़िलाफ़ मैच में अबरार अहमद ने एक मात्र विकेट शुभमन गिल का ही लिया था। वह दूसरा विकेट तो नहीं ले पाए लेकिन गेंदबाज़ी से काफ़ी अच्छे रहे। उन्होंने अपने दस ओवर में 2.80 की इकॉनमी से सिर्फ़ 28 रन ही खर्च किए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *