AFG vs AUS : राशिद खान आज रच सकते हैं इतिहास, इस रिकॉर्ड से बस एक कदम हैं दूर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज 10वां लीग मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ग्रुप बी का ये मुकाबला काफी रोमाचंक होने की उम्मीद है क्योंकि पिछले मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया था.

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में सबसे ज्यादा निगाहें अफगान क्रिकेटर राशिद खान पर होंगी. राशि आज अगर इंग्लैंड के खिलाफ 01 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो विकेटों का दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

अगर आज राशिद 01 विकेट चटका देते हैं तो वो 200 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के इकलौते गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें कि राशिद खान ने अब तक 113 वनडे इंटरनेशनल की 106 पारियों में 199 विकेट हासिल करने का काम अंजाम दिया है.

इस दौरान वो 5 बार 5 विकेट हासिल कर चुके हैं. अगर आज वो 01 विकेट ले लेते हैं तो वो दुनिया के पहले ऐसे स्पिनर बन जाएंगे जिसने 110 से कम पारियों में 200 विकेट हासिल किए हैं. लाहौर के गद्दाफी की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलती है.

ऐसे में यहां एक बार फिर बड़े रन बनने की उम्मीद है. हाल ही में यहां कई बड़े स्कोर बन चुके हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 253 रन है. यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 35 बार और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 33 बार जीती है. राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं जिसमें वो 32 रनों के औसत से सिर्फ 3 विकेट ले सके हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *