AFG VS AUS मैच के दौरान हो गया ऐलान, रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच? ये रहेंगे कप्तान!

 

रोहित शर्माः चैंपियंस ट्राफी 2025 के लीग मैच अपने अंतिम दौर में हैं, अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की लड़ाई अभी जारी है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अफगान टीम ने 46 ओवर में 238 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.

AUS VS AFG के दौरान हो गया ऐलानः 

वहीं इस दौरान कमेंटेटर आपस में इंडिया और न्यूजीलैंड अपकमिंग मैच की बात कर रहे थे, इस दौरान ही कमेंटेटर ने कहा कि रिपोर्ट आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा अपना अगला मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें हैमिस्टिंग है. ऐसे में टीम के लिए ओपनिंग करने कौन आएगा, ये देखने वाली बात है. इस दौरान कहा कमेंटेटर ने कहा कि इस मैच में शुभमन गिल कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

बता दें कि टीम इंडिया ने अपने चैंपियंस ट्राफी का आगाज बांग्लादेश टीम के साथ जीत के साथ किया था. टीम इंडिया ने इस मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया था. गिल के शानदार शतक के बदौलत टीम इंडिया ने बेहद ही आसानी से बांग्लादेश को हरा दिया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ है अंतिम मैचः

इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पाकिस्तान के साथ हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में बेहद ही आसानी से हरा दिया. इस मैच में किंग विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया था. विराट कोहली के शतक के साथ ही इस मैच का अंत हो गया था. क्योंकि जब विराट ने विजयी चौका मारा उसी समय विराट का शतक भी हो गया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को घरवापसी की राह दिखा दी तो वहीं खुद सेमीफाइनल के दरवाजे पर पहुंच गए.

टीम इंडिया को अब 2 मार्च को अपना लीग का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया टेबल पर टॉप पर रहना चाहती है, हालांकि कीवी टीम के खिलाफ ये आसानी से होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्राफी की प्रबल दावेदार है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/shreyas-iyer-picture-with-this-beautiful-girl-created-a-stir-on-social-media/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *