विराट कोहली अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में भी वह 38 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले 6 वनडे मैचों की बात करें तो कोहली के बल्ले से एक मात्र अर्धशतकीय पारी आयी है। पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने कोहली के लगातार फ्लॉप होने की मुख्य वजह बताई है। कुंबले का कहना है कि कोहली मैदान पर कुछ ज़्यादा ही कोशिश कर रहे हैं जबकि वह एक श्रेष्टतम बल्लेबाज़ हैं।
अनिल कुंबले कहते हैं कि वाइट बॉल क्रिकेट में वह लंबे समय से रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह कुछ ज़्यादा ही कोशिश कर रहे हैं। वह एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने बीते समय में कई कीर्तिमान रचे हैं। उन्हें देख कर हर कोई यही कहता है कि यही वह खिलाड़ी है जो मैच को लेकर जा सकता है। और वह टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं।
जब आप पर इस तरह का दबाव और लोगों की अपेक्षा होती है तो आप हमेशा अच्छा करने की कोशिश में रहते हैं। ऐसे में आप अपना स्वाभाविक खेल बिगाड़ते हैं। उन्हें सब कुछ भूलकर मैदान पर उतरना होगा। आप रोहित को देखें तो वे पूर्ण स्वतंत्रता के साथ आते हैं और अगर थोड़ी देर भी रुकते हैं तो फॉर्म में आ जाते हैं। इसी तरह विराट को भी करना होगा उन्हें सबकुछ भूलकर बल्लेबाज़ी करनी होगी।
विराट कोहली पिछली छह इनिंग में स्पिन गेंदबाज़ी पर ही आउट हुए हैं। इनमें से पांच बार वह लेगस्पिन का शिकार बने। कुंबले कहते हैं कि अच्छी पिच पर स्पिन के ख़िलाफ़ खेलने के लिये आपको बहुत अधिक कॉन्फिडेंस की ज़रूरत होती है। लेकिन कोहली बल्लेबाज़ी में ज़ोर लगा रहे हैं। वह अच्छे बल्लेबाज़ हैं और स्पिन को अच्छा खेलते हैं जब वह अपनी फॉर्म में होते हैं।