Asia cup: एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एशिया कप (Asia cup) को भारत में ही आयोजित कराने का फैसला किया गया है. एशिया कप (Asia cup) का आयोजन अभी तक अलग-अलग ही देशों में होता आया है, इंडिया को एशिया कप (Asia cup) की मेजबानी का पहली बार मौका मिल सकता है. एशिया कप 2025 (Asia cup) में एशिया की ही टीमें हिस्सा लेती हैं. इसमें एशिया का किंग कौन है, इसी से निर्धारण होता है. एशिया कप में दो ग्रुप में 8 टीमों का विभाजन किया जाता है.
एशिया कप 2025 (Asia cup) में टीम इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, यूएई, ओमान और हांगकांग जैसी टीमें हिस्सा लेंगी. इन 8 टीमों के पास अपने आपको एशिया का किंग बनाने का मौका होता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एक ही ग्रुप में रहेंगी. इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर के महीने में किया जाएगा. हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से किसी प्रकार के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है.
एशिया कप (Asia cup) में तीन बार आपस में लडेंगी भारत-पाक टीमेंः
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहने वाले हैं, ऐसे में दोनों टीमों का मुकाबला लीग मैचों के दौरान ही होगा. इसके बाद अगर दोनों ही टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करती हैं तो दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला भी देखने को मिलेगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के समर्थकों को एक बार फिर से उत्साहित होने का मौका मिलेगा.
बीसीसीआई करेगा निर्धारण कहां हो मैचः
एशिया कप का आयोजन कहां पर होगा, इसका अधिकार बीसीसीआई के पास है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से ये करार किया है कि पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा, जैसे अभी भारतीय टीम चैंपियंस ट्राफी के अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रही है. ऐसे में बीसीसीआई मैनेजमेंट विचार किया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट को श्रीलंका या यूएई में शिफ्ट कर दिया. श्रीलंका में आयोजित हुए पिछले सीजन में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी.
🔹 The 2025 Asia Cup will be played in the T20I format.
🔹 Sri Lanka or the UAE is expected to host the tournament.
🔹 This will be the first time the Men’s Asia Cup features 8 teams.
🔹 Nepal will not be participating as they have not qualified.#AsiaCup2025 pic.twitter.com/gWiBWS9Dxy
— OneCricket (@OneCricketApp) February 27, 2025