AUS vs ENG: एलेक्स कैरी ने किया कमाल, सुपरमैन बन हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें Video

एलेक्स कैरी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप बी का चौथा मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी ने कमाल कर दिखाया। अविश्वसनीय कैच पकड़ कर क्रिकेट फ़ैन्स को अचंभित कर दिया। कैरी सुपरमैन बनकर हवा में उड़े और एक हाथ से ही कैच पकड़ लिया।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया। बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत हुई ही थी कि दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैड ने फ़िल साल्ट के रूप में अपना विकेट गंवा दिया। दरअसल, दूसरा ओवर लेकर आए बेन द्वारसुईस ने चौथी बॉल पर सलामी बल्लेबाज़ फ़िल साल्ट को अपना शिकार बना लिया।

दूसरे ओवर की चौथी गेंद को स्ट्राइक पर मौजूद फ़िल साल्ट ने मिड ऑन के ऊपर से खेला। गेंद और बल्ले का अच्छा संपर्क हुआ साल्ट को लगा मिड ऑन के ऊपर से गेंद बाउंड्री के लिए निकल जाएगी। लेकिन मिड पर खड़े एलेक्स कैरी ने अपनी दाईं तरफ़ बढ़ते हुए हवा में छलांग लगाई और हवा में ही कैच लपक लिया। कैरी ने एक हाथ से ही कैच पकड़ कर सभी को हैरत में डाल दिया। और आख़िरकार फ़िल साल्ट जो बाउंड्री की अपेक्षा कर रहे थे उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमों का यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पहला मैच है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत हासिल कर टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी करना चाहेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *