चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक मैच की पहली पारी समाप्त हो गई है और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 352 रनों का लक्ष्य रखा है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने आज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी. डकेट ने चैपिसंय ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा अंजाम दे डाला.
उन्होंने 143 गेंद खेलकर 165 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के भी लगाए. चैपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी बल्लेबाज ने 150 रनों का आंकड़ा पार किया है.
डकेट से पहले सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड नाथन एस्टल और एंडी फ्लावर के नाम था. डकेट ने आज तूफानी पारी खेलकर तकरीबन दो दशक पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरू में ही फिल साज्ल्ट का विकेट गवां दिया. विकेटकीपर जीमी स्मिथ भी कुछ खास कमाल ना कर सके और 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
इसके बाद डकेट और जो रूट ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की बेहद अहम साझेदारी की. रूट ने 78 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली.
इसके साथ ही इंग्लैंड ने 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ये चैंपियस ट्रॉफी का सबसे बड़ा टोटल है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टोटल को चेज कर पाती है या नहीं.