अक्षर पटेल(Axar Patel): आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें अभी से ही तैयार हैं. वैसे तो सभी टीमों के खिलाड़ी चैंपियंस ट्राफी में व्यस्त हैं. लेकिन आईपीएल की फ्रेंचाइजी अपने कप्तान और उपकप्तान नियुक्त करने में व्यस्त हैं. लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो अपने कप्तान का ही अभी तक चयन नहीं कर पाई हैं. दिल्ली कैपिटल्स एक ऐसी टीम है जिसने अपने कप्तान ऋषभ पंत को आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था.
लेकिन ऑक्शन के दौरान दिल्ली ने अपनी टीम में पंत को शामिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन अंत में वो LSG के हो गए. अब दिल्ली का कप्तान कौन हो सकता है. हाल ही में BCCI ने आईपीएल 2025 के लिए मैचों का शेड्यूल तय कर दिया है.
दिल्ली के पास हैं ये विकल्पः
आईपीएल 2025 में दिल्ली की टीम ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को 14करोड़ में रिटेन किया था. वहीं अक्षर पटेल को 16 करोड़ 50 लाख में खरीदा था. इसके अलावा फाफ डू प्लेसिस को 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के पास तीन विकल्प मौजूद हैं लेकिन 2 करोड़ वाले फाफ डू प्लेसिस कप्तानी पर भारी पड़ रहे हैं. अक्षर पटेल ने दिल्ली के लिए कई मैचों में कप्तानी की हैं, वहीं घरेलू टूर्नामेंट में भी वो कप्तानी करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में अक्षर पटेल पर भी दिल्ली की फ्रेंचाइजी की ओर से भरोसा दिखाया जा सकता हैं, वहीं केएल राहुल भी कप्तानी कर चुके हैं. उनके पास भी कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है.
अक्षर पटेल को कप्तान बना सकती है दिल्लीः
अक्षर पटेल को 16 करोड़ 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है, इसी को देखते हुए टीम में उनके कद का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में टीम उनको कप्तानी के रूप में देख सकती है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 करोड़ में टीम में शामिल किए फाफ डु प्लेसिस को भी फ्रेंचाइजी कप्तान के रुप में देख सकती है.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/indian-flag-at-karachi-national-stadium/