कचरा नहीं हैं केले के छिलके, स्किन को देते हैं ये गजब के फायदे!

महंगी-महंगी फेस क्रीम लगाकर अगर आपके चेहरे पर निखार नहीं आ रहा है तो आज बताने जा रहे हैं एक ऐसे नुस्खे के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर गजब का निखार ला सकते हैं. इस नुस्खे में इस्तेमाल होने वाली चीज वो है जिसे आप बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं.

जी हां हम बात कर रहे हैं केले के छिलके की. केला सेहत के लिए फायदेमंद है तो उसका छिलका चेहरे के लिए बहुत लाभदायक है. इसके आगे अच्छे-अच्छे ब्यूटी प्रोडक्ट भी फीके नजर आते हैं. इसको इस्तेमाल करने से ना सिर्फ आपके चेहरे की चमक बढ़ती है बल्कि डार्क स्पॉट्स में भी कमी आती है. आइये जानते हैं केले के छिलके को इस्तेमाल करने के तरीके.

बनाना नील फेस पैक : इसको बनाने के लिए आधा केला, एक केले का छिलका, एक चम्मच दही और 2 चुटकी हल्दी लेनी होगी, आप चाहें तो दही की जगह दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आपको केला, उसका छिलका और दही को मिक्सर में डालकर उसे अच्छे से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें, उसके बाद उसमें हल्दी को मिक्स कर लें.

अब तैयार फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद साफ पानी से चेहरे को वॉश कर लें. लगातार ये नुस्खा इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर गजब की चमक आ जाएगी.

दूसरा और सबसे आसान तरीका ये है कि केले को खाने के बाद उसके छिलके को लें और उसे अंदर की तरफ से चेहरे पर रब कर सकते हैं, इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें.

1. त्वचा को देता है ग्लो और चमकदार

केले के छिलके में मौजूद पोटैशियम, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को पोषण देकर उसे निखारते हैं. ये स्किन की डलनेस को कम करता है और उसे ग्लोइंग बनाता है. केले के छिलके के इस्तेमाल से आप के चेहरे में एक अलग ही चमक आती है.

2. डार्क सर्कल्स को कम करता है

अगर आप आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स से परेशान हैं, तो केले के छिलके का इस्तेमाल करें. ये डार्क सर्कल को कम करने में काफी फायदेमंद होते हैं. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और काले घेरे को हल्का करने में मदद करते हैं.

3. झुर्रियों को करता है कम

केले का छिलका तो चेहरे पर होने वाली झुर्रियों को भी कम करने में हेल्प करता है. इसका यूज स्किन की उम्र बढ़ने के प्रोसेस को धीमा कर देता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण त्वचा को टाइट करते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं.

4. त्वचा पर जलन और खुजली से दिलाता है राहत

अगर आपकी स्किन पर पर खुजली, जलन या किसी तरह की एलर्जी हो रही हो, तो केले के छिलके को प्रभावित जगह पर रगड़ें. ये आपको तुरंत आराम देने में मदद करता है. साथ ही इसका कोई नुकसान भी नहीं है.

(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें।)

यह भी पढे़ें :https://akhbaartimes.in/champions-trophy-team-india-shubhman-gill/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *