भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने बेहद कड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है. ब्रूक अब 2 साल तक IPL में नहीं खेल पाएंगे. इसी के साथ वो नए नियमों के तहत 02 साल का IPL बैन झेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
दरअस्ल हैरी ब्रूक ने निजी कारणों का हवाला देते हुए IPL 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था. उन्होंने IPL 2025 में ना खेलने के संबंध में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से BCCI तक सूचना भिजवाई.
BCCI के माध्यम से दिल्ली कैपिटल की फ्रैंचाइजी तक ये जानकारी पहुंचा दी गई. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल ने 6.25 करोड़ रूपये में खरीदा था. ब्रूक पर दो साल का IPL बैन इसलिए लगा है क्योंकि BCCI के नए नियम के मुताबिक जो भी विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में खरीदा जाएगा और वो सीजन शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेता है तो उसे दो साल का IPL प्रतिबंध झेलना होगा.
BCCI ने ये नियम सभी फ्रैंचाइजियों की मांग पर ही बनाया था. इसकी सूचना भी सभी खिलाड़ियों को दे दी गई थी. बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है.
इस सीजन का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर खेला जाएगा. IPL शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे.