नमकीन बेचने वाली कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, 30 प्रतिशत तक चढ़े दाम, 679 रूपये पहुंचा भाव

शेयर बाजार में लंबे समय से जारी गिरावट के बीच आज नमकीन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. बुधवार को बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयरों में 20 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला और इसका दाम 679 रूपये तक पहुंच गया हालांकि बाद में बीएसई पर ये 16.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 658.40 रूपये के भाव पर बंद हुआ.

मंगलवार को इसके शेयर का दाम 520 रूपये तक पहुंच गया था, मंगलवार के न्यूनतम स्तर के हिसाब से बुधवर को इसके शेयर के भाव में तकरीबन 30 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली. बीते 8 कारोबारी दिनों में इसके शेयर का भाव 29 प्रतिशत तक गिर गया था.

अब अचानक आई इस तेजी से निवेशक गदगद हो गए हैं. बीकाजी के शेयरों की बात करें तो इसके 52 हफ्तों का लो प्राइस 475.50 रूपये और 52 हफ्तों का हाई प्राइस 1005 रूपये है. बीकाजी कंपनी की शुरूआत साल 1986 में हुई थी.

ये तीसरी सबसे बड़ी एथनिक स्नैक्स बनाने वाली कंपनी है, भारत के ऑर्गेनाइज्ड स्नैक्स मार्केट में ये सबसे तेज ग्रोथ करने वाली दूसरी कंपनी है. ये कंपनी भुजिया, नमकीन, पापड़, फ्रोजन फूड, मटरी, कुकीज, वेस्टर्न स्नैक्स और पैकेज्ड स्वीट्स का उत्पादन करती है.

भारत के अलावा दुनिया के 25 देशों में इसके उत्पाद एक्सपोर्ट होते हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे बेहतर नहीं रहे. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 39.60 प्रतिशत घट गया. सालाना आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में भी गिरावट देखने को मिली. बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर 21 प्रतिशत तक टूट गया था.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *