आखिरकार पटरियों के किनारे इन डिब्बों का क्या काम होता है?

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, क्योंकि ये प्रतिदिन लाखों यात्रिय़ों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करती है. ट्रेन से सफर करना लगभग हर भारतीय जीवन का हिस्सा होता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे से जुड़े कई महत्वपूर्ण नियम और साइन ऐसे होते हैं. जिनके बारे में ज्यादातर लोग अनभिज्ञ होते हैं?

एक्सल काउंटर बॉक्स का महत्वः

ऐसा ही एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो पटरियों के पास लगे होते हैं जिन्हें एक्सल काउंटर बाक्स कहा जाता है. अगर आप कभी रेलवे पटरियों के पास गए हैं, तो आपने ऐसे में ध्यान दिया होगा कि वहां कुछ एल्युमिनियम के बॉक्स लगे होते हैं. ये बाक्स यात्रियों की सुरक्षा के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होते है. इन्हें एक्सल काउंटर बॉक्स के नाम से जाना जाता है.

ये बॉक्स हर 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर रेलवे पटरियों के किनारे लगाए जाते हैं. Railway safety devices के रुप में इनका कार्य बेहद महत्वपूर्ण है और ये उपकरण रेलवे प्रणाली में किसी भी त्रुटि का पता लगाने में सहायता करता है. एक्सल काउंटर बॉक्स में एक विशेष स्टोरेज डिवाइस होता है. जो सीधे ट्रेन की पटरी से जुड़ा होता है.

कैसे काम करता है एक्सल काउंटर बॉक्सः

ये डिवाइस ट्रेन के दो पहियों को आपस में जोड़ने वाले एक्सल की गिनती करता है. जब कोई ट्रेन स्टेशन से छूटती है, तो ये उपकरण ट्रेन के सभी डिब्बों की गणना करता है.

यदि किसी भी कारणवश ट्रेन का कोई डिब्बा छूट जाए या अलग हो जाए, तो train monitoring system के रुप में ये बॉक्स उस स्थिति का पता लगाता है. इससे अगले बॉक्स को जानकारी भेजी जाती है और आवश्यकता पड़ने पर ट्रेन को रोकने के लिए रेड सिग्नल भी दिया जा सकता है.

रेलवे पटरियों पर लगे इन बॉक्स का मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. ये बॉक्स ना केवल एक्सल की गिनती करता है. बल्कि ये सुनिश्चित करता है कि ट्रेन में लगे सभी डिब्बे सुरक्षित रुप से जुड़े हुए है. यदि किसी ट्रेन का एक्सल काउंटर बॉक्स सेमैच नहीं करता है, तो अगले बॉक्स को अलग अलर्ट किया जाता है.

जिससे संभावित हादसों को रोका जा सके. passenger safety in railways के लिए तकनीक अत्यधिक महत्वपूर्ण है. क्योंकि ये किसी भी त्रुटि को समय पर पकड़कर उसे ठीक करने में सहायक होती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *