ग्रेजुएशन करने के साथ-साथ लड़के ने शुरु किया यह बिजनेस, आज होती है हजारों रुपये की कमाई

आज के समय में अगर आप कोई बिजनेस शुरु करते है और उसमें मन लगा कर मेहनत करते है तो आपको को उस बिजनेस में सफलता जरुर मिलती है. इसी लिए कहा गया है कि अगर दिल में हौसला और जुनून हो तो कोई भी आदमी किसी भी काम को आसानी से कर सकता है ऐसा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है.

दरअसल सुल्तानपुर के रहने वाले शिवम ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ ही कंसील्ड सांचा बनाने का बिजनेस शुरु कर दिया था. इसी के साथ ही उन्होंने चूने की मूर्तियां भी बनाते है. जिसके वह बाजार में बेच कर अब वह हर महीने हजारों रुपये की कमाई करप रहे है. तो आइए हम आपको इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देते है.

कंसील्ड सांचे का बिजनेस :

बता दें कि शिवम कि उम्र अभी मात्र 18 साल की है जो कि सुल्तानपुर के पटखौली गांव के रहने वाले है. एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए उन्होंने ने बताया कि वह पहले एक छत के पंखे के साइज का एक लकड़ी का सांचा बनाते है. सांचा तैयार होने के बाद वह मूर्ति बनाने के लिए POP और चूने को मिलाकर एक पेस्ट बनाते है. पेस्ट तैयार होने के बाद उसे सांचे में डालते है और चूना सूखने के बाद उसे धूप में और अधिक सुखाते है. मूर्ति जब अच्छी तरह से सुख जाती है तो शिवम उसे कमाल के कलर भर देते है जिसे मुर्ति काफी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगती है.

कितने का बिकता है कंसील्ड सांचा :

इसी के साथ ही शिवम में यह भी बताया कि बाजार में उनके द्वारा बनाया गया कंसील्ड सांचा 200 से 250 रुपये तक बिक जाता है. जो कि 1 महीने में 100 से 150 सांचे बिक जाते हैं. इसी के साथ ही शिवन ने यह भी कहा कि कभी-कभी कमाई इससे भी ज्यादा हो जाती है. इस तरह से हर महीने वाला लगभग 30 से 35 हजार रुपये की कमाई कर लेते हैं.

ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/jio-plan-validity-amazing-benefits-low-price/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *