प्रयागराज : सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने बच्चे को दिया जन्म, खबर सुनकर पति हुआ बेहोश, मचा हड़कंप

हर नवविवाहित जोड़े की चाहत होती है कि शादी के बाद जल्द से जल्द वो मां-बाप बन जाएं. लेकिन अगर ये चाहत समय से पहले पूरी हो जाए तो फिर खुशी नहीं बल्कि सबसे बड़े गम का सबब बन जाती है.

ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां दुल्हन ने सुहागरात के अगले ही दिन बच्चे को जन्म दे दिया. ये खबर सुनते ही दूल्हा बेहोश गया और पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

मामला प्रयागराज की करछना तहसील का है जहां एक युवक की बारात बैंड बाजे के साथ बड़ी धूमधाम से 24 फरवरी को जसरा गांव पहुंची. लड़की पक्ष ने बारातियों को जोरदार स्वागत किया और फिर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली. इसके बाद सात फेरे लेकर दोनों ने जन्म-जन्मांतर का रिश्ता जोड़ लिया.

शादी के अगले दिन 25 फरवरी को दुल्हन की विदाई हुई. विदाई के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची तो सभी लोग बड़े खुश दिखाई दिए. पूरे दिन गांव भर के लोग दुल्हन की मुंह दिखाई को आते रहे. सुहागरात में दुल्हा दुल्हन रातभर कमरे में भी रहे. सुबह उठकर दुल्हन ने सभी के साथ चाय पी.

इसके बाद शाम को अचानक दुल्हन ने पेट में दर्द की शिकायत की और रोना शुरू कर दिया. आनन-फानन में ससुराल वाले दुल्हन को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. जैसे ही डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया तो पता चला कि वो प्रेग्नेंट है. इस बात की जानकारी जैसे ही दूल्हे को लगी वो बेहोश हो गया.

डॉक्टरों ने कहा कि फॉर्म पर साइन कीजिए इन्हें तुरंत डिलीवरी के लिए ले जाना होगा. इसके दो घंटे के बाद दुल्हन ने बच्चे को जन्म दे दिया. नई नवेली दुल्हन के बच्चे के जन्म देते ही ससुराल वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

जब ससुराल वालों ने लड़के के मां-बाप से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उल्टा दूल्हे पर आरोप लगाया कि वो शादी से पहले बेटी से मिलता था. लड़के ने कहा कि चार माह पहले उसकी शादी तय हुई थी और लड़की व उसके बीच कभी कोई संबंध नहीं बने.

उसने दुल्हन और उसके बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया. मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई और इसके बाद दुल्हन बच्चे को लेकर अपने मायके चली गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *