आज के इस दौर में बहुत सी लड़कियों का सपना होता है कि वे एयरहोस्टेस बनें. एयरहोस्टेस का करियर ना ही केवल प्रतिष्ठा बल्कि आर्थिक लिहाज से काफी शानदार माना जाता है. ये करियर युवाओं को नई संस्कृतियों से परिचित कराने और विश्व के विभिन्न कोनों की य़ात्रा करने का अवसर प्रदान करता है.
बिजनेस क्लास में काम करने वाली एयरहोस्टेस की सैलरी आमतौर पर बहुत ही आकर्षक होती है, य़े सैलरी विभिन्न एयरलाइंस पर निर्भर करती है लेकिन अक्सर इसे उद्योग में सबसे हाई माना जाता है. इसके साथ ही अनुभव और क्षमता के साथ इसमें वृद्धि होती जाती है.
वेतनः
बिजनेस क्लास के एयरहोस्टेस को प्रतिमाह 5 से 6 लाख रुपये के बीच का CTC दिया जाता है. इसके अलावा उन्हें यात्रा भत्ते, आवास भत्ते और अन्य कई प्रकार के वित्तीय लाभ प्रदान किए जाते हैं.
योग्यता और शारीरिक मापदंडः
एयरहोस्टेस बनने के लिए उम्र 17 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही न्यूनतम लंबाई 5 फीट 2 इंच आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार को 12 वीं कक्षा विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और उसके पास एविएशन में डिप्लोमा या डिग्री होना जरुरी है.
एयरहोस्टेस के रुप में करियर शुरु करने के बाद व्यक्ति के पास विभिन्न स्तरों पर आगे बढ़ने के कई अवसर होते हैं. हाई परफार्मेंस और अनुभव के साथ वे सीनियर केबिन क्रू, प्रशिक्षण अधिकारी और फ्लाइट सर्विस मैनेजर के पद पर आप पहुंच सकते हैं.