Business Ideas: अगर आपका शौक आपका व्यवसाय बन जाए तो उसका मजा ही कुछ और होता हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं जींद के रहने दीपक ने जिन्होंने अपने शौक को एक शानदार व्यवसाय के रुप से अपनाया हैं. जिसके बाद दीपक इस काम से मोटी कमाई कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं. खरगोश पालन की जो आज के समय में लोगों के साथ आमदनी का रास्ता बन चुका हैं.
जींद के रहने वाले दीपक ने अपने शौक को व्यवसाय का रुप दिया जिसके बाद उन्होंने खरगोश पालन को बड़े पैमाने पर करके अच्छी कमाई कर रहे हैं और इसके साथ ही किसानों और युवाओं को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं.
Business Ideas कम निवेश और छोटी जगह में शुरू करें व्यवसाय :
खरगोश पालन व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए आपको 4 से 5 लाख रुपये कि लागत से शुरु कर सकते हैं. इस व्यवसाय को यूनिट में बांटा गया है एक यूनिट में सात मादा और तीन नर खरगोश को रखा जाता हैं. यदि आप इस व्यवसाय को दस यूनिट के साथ शुरु करते हैं तो इसमें आपको 3.50 से 4 लाख रुपये का खर्च आएगा. जिसमें 1 लाख रुपये के लगभग शैड तैयार करने में खर्च होता है. लगभग 1 लाख रुपये पिंजरे और दूसरे सामानों के लिए खर्च होते हैं और चारे और दूसरी चीजों पर 2 लाख रुपये खर्च होते हैं.
10 यूनिट खरगोश से 45 दिनों में तैयार हुआ बच्चों का बैच लगभग 2 लाख में बिकता है. इन तैयार किए गए बच्चों को फार्म ब्रीडिंग और मीट के लिए बेचा जाता है.
Business Ideas 10 यूनिट के व्यवसाय से 5 लाख रुपये सालाना की आय :
मादा खरगोश के बच्चे देने की संख्या भी बहुत ज्यादा होती है. 1 साल में एक मादा खरगोश 6 से 7 बार बच्चे देती है. जिसकी संख्या 6 से 12 तक होती है. एक मादा खरगोश साल में कम से कम 7 बार प्रेग्नेंट होती है, लेकिन यदि मोर्टालिटी बीमारी आदि सभी को ध्यान में रखकर औसतन पांच प्रेगनेंसी पीरियड भी मान लें तो साल में 10 लाख के खरगोश बिक जाते हैं. बकि चारे पर और दूसरे सामान पर 5 लाख खर्च भी मान लें तो 5 लाख रुपये के लगभग सालाना इनकम हो जाती है.
यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/ind-vs-eng-t20-dishonesty-aakash-chopra/