अगर आप भी इस साल एक नई कार लेने की सोच रहे है जो आपके बजट में हो और साथ ही में उस कार में शानदार फीचर्स मिले तो आपके लिए Maruti Swift की कार एक बेहतरीन ऑपशन हो सकता है. जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत में आती है. लेकिन आप इसे काफी कम कीमत में अपने घर ला सकते है.
बता दें कि इस कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ-साथ माइलेज भी काफी कमाल का मिलता है. इस समय कंपनी इस कार पर लगभग 28 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसी के साथ ही Maruti Swift की कार लेने पर कंपनी EMI का ऑपशन भी दे रही है. तो आइए हम आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
फीचर्स :
कंपनी ने Maruti Swift के इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. जो कि 83 BHP की पावर के साथ 113Nm पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. यह इंजन आपको 34km/l का माइलेज दे देता है. जिससे आप कम कीमत में आप लंबी यात्रा का मजा ले सकते है. इसी के साथ ही Maruti Swift की कार में आपको 5-स्पीड मैन्युअल के साथ-साथ ATM ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है.
इसके अलावा इस Maruti Swift के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको DUAL Front Airbags, ABS के साथ EBD, Rear Parking Sensors जैसी बेहतरीन और कमाल की सुविधा देखने को मिलने वाली है. Maruti Swift के इंटीरियर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 7 इंच का टच स्क्रीन, Apple Carplay, Android Auto, Automatic Climate Control जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली है.
क्यों चुनें Used Maruti Swift ?
बता दें कि आप भी अगर Used Maruti Swift कार लेते है तो उसके कई सारे फायदे है. इसका सबसे पहला फायदा आपको यह मिलता है कि इसमें आपको बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है जिससे आपको लंबी यात्रा करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी. इसी के साथ आपका खर्चा भी काफी कम आएगा. इसी के साथ ही कम कीमत में आपको DUAL Front Airbags, ABS के साथ EBD, Rear Parking Sensors जैसी बेहतरीन और कमाल की सुविधा भी मिल जाती है. जो कि Maruti Swift को लग्जरी कार बना देते हैं.
कैसे और कहां से खरीदें 2.62 लाख रुपये में Maruti Swift ?
बता दें की अगर एक सेकेंड हैंड कार लेते है तो उसकी कीमत 2 लाख से 3 लाख रुपये तक होती है अगर कार की कीमत 3 लाख रुपये है तो आप उसमें भी कुछ कम करा सकते है. अगर आपका बजट काफी कम है और एक प्रयोग की हुई कार लेना चाहते है तो OLX, Cars24, CarDekho के साथ-साथ Spinny जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है. इसी के साथ ही इसमें इसमें आपको EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है.
कार को खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बातें :
अगर आप भी Used Maruti Swift कार लेना चाह रहे तो उसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. इसमें आपको सबसे पहले कार की कंडीशन को चेक करना होगा. जैसे की उस कार का इंजन सही से काम करता है कि नहीं, ट्रांसमिशन, ब्रेक्स और टायर्स की स्थिति सही है कि नहीं. इसी के साथ कार लेने से पहले सबसे ज्यादा खास गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स पर ध्यान देना होगा की वह पूरे है कि नहीं. इस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही कार की डील करनी होगी.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/uttar-pradesh-56-districts-connected-expressways/