उपचुनावः चंद्रशेखर के बेहद करीबी को मायावती ने दिया टिकट, मिल्कीपुर से रामगोपाल फाइनल!

उत्तरप्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए सत्तारूढ़ बीजेपी समेत सभी विपक्षी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. मायावती ने चंद्रशेखर के बेहद करीबी को टिकट देकर सभी को चौंका दिया है.

इस बीच ये खबर सामने आई है कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने यूपी उपचुनाव के लिए दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. मायावती ने चंद्रशेखर के बेहद करीबी को टिकट देकर सभी को चौंका दिया है.

सबसे ज्यादा खास बात ये है कि मायावती ने मीरापुर सीट से जिसे पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, वो चंद्रशेखर आजाद का बेहद करीबी बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक मायावती ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से शाह नजर को पार्टी प्रत्याशी के रुप में घोषित किया है. शाह नजर, आजाद समाज पार्टी से जुड़े रहे हैं और चंद्रशेखर आजाद के बेहद करीबी माने जाते हैं.

मायावती ने ऐसे में चंद्रशेखर को झटका देते हुए शाह नजर को मीरापुर सीट से पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है. गौरतलब है कि शाह नजर इस वक्त बीएसपी से जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं. वहीं माय़ावती ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से रामगोपाल कोरी को उम्मीदवार बनाया है.

खबरों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ रामगोपाल कोरी ने मायावती से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही इसको लेकर कय़ास लगाए जा रहे थे कि उन्हें टिकट दिया जा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *