चैंपियंस ट्रॉफी : अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार, अगर बन जाए ये समीकरण?

afg vs eng

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मुकाबले अब अंतिम दौर में हैं. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं जबकि ग्रुप बी से अभी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाई है.

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश की वजह से मैच रद्द होने के कारण अफगानिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है. अब अफगान टीम का भविष्य साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर टिका हुआ है.

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक बांट दिए गए. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया टीम 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई जबकि अफगानिस्तान टीम 3 अंकों के साथ सेमीफाइनपल की रेस में बनी हुई है. हालांकि उसका सेमीफाइनल में पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.

ये है समीकरण

अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तभी पूरा होगा जब शनिवार 01 मार्च को कराची में खेले जाने वाले मैच में इंग्लैंड टीम साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराने में कामयाब हो जाए. मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका का रन रेट काफी हाई है जबकि अफगानिस्तान का रन रेट काफी कम है.

आज के मैच में अगर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 300 रन बनाती है तो इंग्लैंड को उसे 11.1 ओवर में चेज करना होगा. और अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाती है तो उसे साउथ अफ्रीका को 207 रनों से हराना होगा.

अगर ऐसा संभव हो पाया तभी अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अन्यथा ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया के अलावा साउथ अफ्रीका की टीम में प्रवेश कर जाएगी.

ग्रुप ए की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *