Chahal and Dhanshree: लॉकडाउन में डांस, प्यार और शादी वाली लवस्टोरी पर लग गया आधिकारिक रुप से लॉक!

Chahal and Dhanshree:  भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो गया है. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. वकील के अनुसार, अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुई इस दौरान दोनों ही लोग मौजूद रहें. इसी के साथ दोनों के बीच रिश्ता समाप्त हो गया है.

कोर्ट में हुआ बड़ा फैसलाः

सुनवाई के दौरान जज ने इस कपल को परामर्श सत्र में भाग लेने का निर्देश दिया, जोकि लगभग 45 मिनट तक चला, जज द्वारा सवाल पूछे जाने पर चहल और धनश्री दोनों ने ही इस दौरान पुष्टि की कि वे आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं. इस निर्णय के पहले वे दोनों ही 18 महीने से अलग रह रहे हैं.

जब कोर्ट में उनसे अलग होने के बारे में सवाल किया, तो इन लोगों ने प्राथमिक कारण के रूप में संगतता मुद्दों का हवाला देते हुए अलग होने के लिए कहा. काफी देर की चर्चा के बाद जज ने आधिकारिक तौर पर तलाक को मंजूरी दे दी. इसके बाद कोर्ट की ओर से घोषणा की गई कि वे अब कानूनी रूप से पति-पत्नी नहीं है, यहीं से इस रिश्ता का समापन होता है.

युज़वेंद्र चहल

अचानक की थी शादीः

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में गुड़गांव में एक निजी समारोह में शादी की थी. इस दौरान परिवार के नजदीकी लोग ही शादी में शरीक हुए थे. बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान चहल ने धनश्री से डांस सीखने के लिए संपर्क किया था. डांस सीखने के दौरान ही दोनों के बीच प्यार का किस्सा चालू हुआ और अंततः दोनों ने अगस्त 2020 में शादी कर ली.

टीम इंडिया से काफी समय से बाहर हैं चहलः

चहल टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चलल रहे हैं. वो साल 2024 में टी-20 विश्कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-young-player-got-injured/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *