Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कल यानी 9 मार्च रविवार को भारत और न्यूजींलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली हैं. और दोनों ही टीमें इस वक्त दुबई में अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं.
इसी बीच भारतीय खेमे से एक बुरी खबर निकल के सामने आ रही हैं. खबरों के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नेट सेशन के दौरान इंजरी का शिकार हो गए हैं.
विराट कोहली प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल :
पाकिस्तान के न्यूज चैनल JIO न्यूज के अनुसार किंग कोहली को नेट सेशन के दौरान पेसर्स का सामना कर रहे थे. उन्हें इसी दौरान घुटने में चोट लग गई इसी वजह से उन्हें अपनी ट्रेनिंग बीच में रोकनी पड़ी. इसके बाद फिजियो ने आकर विराट के घुटने पर स्प्रे किया और बैंडेज लगाया.
चोट और दर्द के बीच के बावजूद वे पूरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान में ही रहें. भारतीय कोचिंग स्टाफ ने बाद में यह क्लियर किया कि विराट कोहली की इंजरी ज्यादा गहरी नहीं है और वो फाइनल में खेलने के लिए पूरी तरह फिट रहेंगे.
Virat kohli injured during practice session 😱😱😱@imVkohli #ChampionsTrophy2025 #indvsnzfinal pic.twitter.com/ukWHJOwEWS
— Manoo (@1missmanoo) March 8, 2025
विराट कोहली का परफॉर्मेंस अभी तक रहा है काफी अच्छा :
टीम इंडिया की अगर बात करें तो उनके लिए अभी तक विराट कोहली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वो एक मैच में शतक लगा चुके हैं और एक मैच में शतक के करीब पहुंचे थे. इसी वजह से उनका पूरी तरह से फिट होना काफी जरूरी हो जाता है.
अगर विराट कोहली का बल्ला चला तो फिर टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं. टीम की जीत के लिए इनका परफॉर्म करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/new-captain-team-india-after-champions-trophy/