Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फ़रवरी से हो रही है। भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश टीम के ख़िलाफ़ 20 फरवरी को खेलेगा। भारतीय टीम पाकिस्तान में ट्रैवल ना करने के चलते टीम के सभी मैच यूएई में शेड्यूल किए गए हैं। टीम इंडिया गेंदबाज़ी में किस समीकरण के साथ मैदान पर उतरेगी इस पर बहस छिड़ी हुई है।
दरअसल, पाकिस्तान सिर्फ़ एक स्पिनर के साथ उतर रही है। जबकि भारत ने 5 स्पिन गेंदबाज़ों और 3 स्पिन गेंदबाज़ों को चुना है। पाकिस्तान यूएई कंडीशंस को भलीभांति जनता है। ऐसे में भारत को एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। यूएई में अमूमन पिच धीमी देखने को मिलती है। दुबई स्टेडियम की बात करें तो यहाँ बड़ा स्कोर खड़ा करना टीमों के लिए चुनौती रहती है। अब तक कुल चार बार ही यहाँ 300 से अधिक का स्कोर बना है।
TEAM INDIA REACHED DUBAI. 🌟
– All the best, Team India. 🇮🇳 pic.twitter.com/uv3y0yq3qR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2025
दुबई की पिचें धीमी तो हैं लेकिन स्पिनर्स के लिए उतनी मददगार भी नहीं रही हैं। ऐसे में अगर भारत को विपक्षी टीम पर हावी होना है तो सभी आँकड़ों को ध्यान में रखते हुए ही एकदशा टीम का चयन करना होगा। आँकड़ों की बात करें तो दुबई में अब तक खेले गए 58 वनडे मैचों में तेज गेंदबाज़ों ने 463 विकेट लिये हैं। जबकि स्पिनरों को 320 विकेट मिले हैं। आँकड़े बताते हैं कि तेज गेंदबाज़ स्पिनर्स की तुलना में अधिक प्रभावी रहे हैं।
बुमराह की अनुपस्थिति ने बढ़ाई भारत की चिंता
भारत के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। उनकी अनुपस्थिति ने टीम की चिंता बढ़ाई है। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी पर तेजगेंदबाज़ी का दारोमदार रहेगा। मैचों में ओस की भूमिका भी रहने वाली है ऐसे में स्पिनर्स और तेज गेंदबाज़ों का सही संयोजन ही टीम को अच्छी स्थिति में पहुँचा सकता है।