Champions Trophy 2025 Final: भारत की जीत है कंफर्म! फाइनल में न्यूजीलैंड हो या दक्षिण अफ्रीका, इन 4 प्वाइंट्स से समझें क्यों…

Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले जीतकर पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं. भारतीय टीम ने 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउड में 4 विकेट से जीत दर्ज कर के फाइनल के लिए अपनी जगह बना ली हैं.

अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण आफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसकी भिंडत 9 मार्च को भारतीय टीम से होगी. भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले के लिए पहले ही कमर कस ली हैं.

बता दें कि भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया था. इस कारण फाइनल मैच का वेन्यू लाहौर से बदल कर दुबई कर दिया गया हैं. फाइनल में चाहे न्यूजीलैंड जाए या दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया के चैंपियन बनने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, यहां 5 पॉइंट्स में समझिए, कैसे?

1. टीम इंडिया को दुबई पिच की आदत :

भारतीय टीम ने अभी तक Champions Trophy में सभी 4 मैच दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर खेले हैं. मगर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका, जो भी फाइनल में जाएगा उसके लिए दुबई की पिच नई होगी. अभी तक दुबई की पिच का बर्ताव देखते हुए यहां नई टीम को तालमेल बैठाने में थोड़ा समय लग सकता है. इतना दूसरी टीम को पिच का बर्ताव पता चलेगा, इतने में टीम इंडिया अपने प्लान पर अमल कर चुकी होगी.

2. श्रेयस अय्यर हैं तुरुप का इक्का :

भारतीय टीम को लंबे अरसे से चौथे नंबर के बल्लेबाज की कमी खलती रही हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस ने इस क्रम पर बल्लेबादी करके भारतीय टीम की मुश्किलें खत्म कर दी हैं. श्रेयस अय्यर ने इस क्रम पर खेलते हुए 4 पारियों में 195 रन बना लिए हैं. वो लगातार बैट से योगदान देकर मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का बने हुए हैं.

3. विराट कोहली की फॉर्म :

Champions Trophy 2025 शुरू होने से पूर्व खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही थी. मगर ये वही विराट कोहली हैं, जो अब तक इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और एक फिफ्टी भी शामिल है.

मोहम्मद शमी

4. मोहम्मद शमी कहर बरपा रहे हैं :

भारतीय तेज गेदबाज मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो पर कहर बरपा रहे हैं. शमी ने काफी लंबे समय के बाद भारतीय टीम से वापसी की हैं. ऐसे में जब भी भारतीय टीम संकट में घिरी हुई दिखाई देती हैं. मोहम्मद शमी भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप को लीड करते हुए अब तक 8 विकेट ले चुके हैं और अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी वही हैं.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/match-would-finished-in-35-over-if-shoaib-akhtar/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *