भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाएगा. दोनों टीमें इससे पहले भी इसी प्रतियोगिता के लीग मैच में भिड़ चुकी हैं जिसमें भारत न्यूजीलैंड को पटखनी दे चुका है. अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में जीत ये तय कर देगी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन कौन होगा.
गोल्डन बॉल
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को गोल्डन बॉल के खिताब से नवाजा जाएगा. गोल्डन बॉल की रेस में चार खिलाड़ी शामिल हैं. सबसे पहले नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के मैट हेनरी, उन्होंने अबतक 4 मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट हासिल किए हैं.
हालांकि का इस मैच में खेलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि पिछले मैच में एक कैच पकड़ने के दौरान उनके कंधे पर चोट लग गई थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, उन्होंने 4 मैच में 8 विकेट चटकाए हैं.
भारत के स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने मात्र 2 मैच ही खेले हैं जिसमें 7 विकेट लेकर वो तीसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर भी 7 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. अब फाइनल मुकाबले में जिस गेंदबाज ने विकेट चटकाए उसे गोल्डन बॉल का खिताब मिल जाएगा.
गोल्डन बैट जीतने की रेस में सबसे पहले नंबर पर हैं इंग्लैंड के बेन डकेट, उन्होंने 3 मैचों में 227 रन बनाए हैं. चूंकि इंग्लैंड इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है तो अब डकेट के पास रन बनाने का कोई मौका नहीं है.
दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र हैं जिन्होंने 226 रन बनाए हैं और वो डकेट से सिर्फ एक रन से पीछे हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 217 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं. अब इन दोनों खिलाड़ियों के पास फाइनल मुकाबले में रन बनाकर बेन डकेट को पीछे छोड़ने का पूरा मौका है.