Champions Trophy 2025: रविवार यानी 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल का मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही हैं.
दरअसल सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के मैनेजर आर देवराज की मां का निधन होने के कारण उन्हें अचानक टीम का साथ छोड़कर स्वादेश वापस आना पड़ा था. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवराज को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का मैनेजर बनाया गया हैं.
उनके आने से टीम को थोड़ा सुकुन मिला होगा और वे फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को अच्छे वे फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को अच्छे से अंजाम देना चाहेंगे.
दुबई में Champions Trophy फाइनल में कौन मारेगा बाजी?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इसको लेकर कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है. न्यूजीलैंड टीम ने जहां भारत के खिलाफ एक हार के अलावा अन्य मैचों में जीत हासिल की हैं तो वहीं भारतीय टीम को अब तक एक भी हार नहीं मिली है .
न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए भारतीय टीम को अपनी रणनीतियों पर फिर से काम करना की अवश्यकता होगी. लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पूरी करह परास्त कर दिया था. एक बार फिर वही भारत के लिए सबसे अहम हथियार होंगे और कीवी टीम उनसे निपटने के लिए जरूरी कोई प्लान बनाकर मैदान में उतरेगी.
Team India Manager R Devaraj, who had returned home in Hyderabad following the demise of his mother, is back in Dubai. He joined the squad ahead of the semifinal on Tuesday after attending the rituals. #ChampionsTrophy2025 @BCCI
— Vijay Tagore (@vijaymirror) March 7, 2025
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/rohit-sharma-may-out-from-team/