Champions Trophy 2025 की शुरुआत 19 फ़रवरी यानी कल से हो रही है। जिसका अगाज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच से होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फ़रवरी से बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच से करेगा। हाइब्रिड मॉडल अपनाने के चलते भारत के सभी मैच दुबई में शेड्यूल किए गए हैं। बाक़ी सभी टीमों के मैच पाकिस्तान के स्टेडियम में होंगे।
कब शुरू होगा मैच और कहाँ देखें LIVE ?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश टीम के साथ खेलेगा। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टीम को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ़्रीक के साथ अफ़ग़ानिस्तान टीम को रखा गया है।
कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत और बांग्लादेश के मैच की टाइमिंग की बात करें तो मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार 2 बजकर 30 मिनट पर होगी। यानी मैच का आप सीधा प्रसारण 2 बजकर 30 मिनट से देख सकते हैं।
फ्री में देखें LIVE मैच
चैम्पियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव मैच देख पाएंगे। टॉस 2 बजे होगा और मैच की शुरुआत 2 बजकर 30 मिनट पर होगी।
बांलगादेश के ख़िलाफ़ मैच के बाद भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ दुबई में ही 23 फ़रवरी को खेला जाएगा। इसके बाद ग्रुप स्टेज का आख़िरी मैच न्यूजीलैंड के साथ 2 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमान गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।