Champions Trophy 2025 : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरु होने से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल निजी कारणों के चलते टीम का साथ छोड़ कर स्वदेश वापस लौट गए हैं. मोर्ने मोर्कल के टीम छोड़ कर साउथ आफ्रीका लौटने पर ऐसी अटकले हैं कि उनके पिता का निधन हो गया है.
जिसके चालते उनको अचानक स्वदेश वापस जाना पड़ा हैं. गेंदबाजी कोच के अचानक टीम के साथ छोड़ कर जाने से चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर गहरा असर पड़ेगा. क्योंकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वहीं हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने हाल ही में ODI में डेब्यू किया हैं.
17 फरवरी को अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो पाए :
एक रिपोर्ट के अनुसार गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल 15 फरवरी को भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे थे. जिसके बाद वह 16 फरवरी को दोपहर में ICC एकेडमी में अभ्यास सत्र में टीम के साथ दौरान टीम के साथ उपस्थित थे. 17 फरवरी को वह टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो पाए.
रिपोर्ट के अनुसार वह स्वदेश लौट गए हैं. हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के साथ वास्तव में क्या हुआ है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि उनके पिता का निधन हो गया है. इसके अलावा इस बात पर भी कोई स्पष्टता नहीं है कि मोर्कल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होंगे या नहीं और अगर होंगे भी तो कब.
Champions Trophy भारत ने शुरू की तैयारी :
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड दुबई पहुंच चुका है और भारत के सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं. मेन इन ब्लू को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जबकि उनका 23 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से सामना होना है.
टीम इंडिया स्क्वाड :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें :https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-ind-vs-ban-where-to-watch/