Champions Trophy 2025: मैच से पहले पाकिस्तान को सता रहा डर, पाक के सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ों ने ही किया है ये कारनामा

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: लंबे समय बाद आईसीसी इवेंट की मेज़बानी कर रही पाकिस्तान टीम अपने ही घर में अब संकट में है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फ़रवरी से हो रही है और पहला मैच मेजबान टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान के सामने सबसे बड़ा डर न्यूजीलैंड टीम के सामने ही है। अपने ही घर में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान को हार मिली। किसी तरह पाकिस्तान टीम ने फाइनल में जगह तो बना ली लेकिन उसे न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हरा दिया।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में सीरीज में दो बार शिकस्त दी। ऐसे में जब एक बार फिर से दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों में एक अलग आत्विश्वास होगा। जबकि पाक टीम त्रिकोणीय सीरीज के प्रदर्शन को भुलाकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी।

कराची में होगा पहला मुक़ाबला

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच कराची में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम के सामने सबसे बड़ा संकट ये है कि पाकिस्तान का रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ख़ास नहीं रहा है। भले ही वह पिछले इवेंट की विजेता रही हो लेकिन पाकिस्तान के सिर्फ़ तीन ही बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक जमाया है।

सिर्फ़ तीन बल्लेबाज़ों ने लगाए शतक

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ सईद अनवर ने चार मैच खेलकर दो शतक लगाए। अनवर ने 2000 से लेकर 2002 तक चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया। उनके अलावा शोएब मलिक ने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया है। ये दोनों खिलाड़ी अब नहीं खेल रहे हैं। फ़ख़र जमान ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगा चुके हैं और अभी भी वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं।

फ़खर जमान ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ख़िलाफ़ शतकीय पारी खेली थी। फ़खर लंबे समय तक टीम से बाहर रहे हैं। हाल ही में टीम में उनकी वापसी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *