Champions Trophy 2025 के ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें क्वालीफाई कर गई हैं। जबकि ग्रुप बी में सबसे ज़्यादा समीकरण बदले हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि लगभग साउथ अफ़्रीका का भी सेमीफ़ाइनल खेलना तय है। लेकिन अभी भी टीमों की पॉइंट टेबल में पोजीशन तय नहीं हो पाई है। जिसके चलते अभी यह निश्चित नहीं हुआ है कि सेमीफ़ाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी। लेकिन पॉइंट को देखते हुए भारत का मुक़ाबले किस विपक्षी टीम से हो सकता है चलिए जानते हैं।
सेमीफ़ाइनल के लिए संभावित समीकरण
मान लीजिए ग्रुप ए से न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया टॉप करती है और ग्रुप बी में दक्षिण अफ़्रीका टॉप पर रहती है। तो सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया का मुक़ाबला ग्रुप बी की दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं ग्रुप ए से टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रहती है तो ग्रुप बी में टॉप करने वाली साउथ अफ़्रीका से भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल खेलेगी।
वहीं अगर टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर रहती है और ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया पर टॉप पर रहते हुए लीग चरण का अंत करती है तो ऐसी स्थिति में सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया और साउथ अफ़्रीका भिड़ेंगी।
अब मान लीजिए ग्रुप ए में भारत नंबर दो पर रहता है और ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया टीम टॉप पर होती है तो फिर सेमीफ़ाइनल में मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत का होगा।
न्यूजीलैंड और भारत अब तक सिर्फ़ एक बार CT में आमने सामने हुए
आईसीसी इवेंट में भारत को अक्सर न्यूजीलैंड टीम के ख़िलाफ़ हार मिलती है। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो दोनों टीमों का मुक़ाबला सिर्फ़ एक बार हुआ है। साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें भिड़ीं थीं। तब न्यूजीलैंड टीम ने ही जीत हासिल की थी। इसके बाद भी कई मौक़ों पर आईसीसी टूर्नामेंट में अक्सर कीवी टीम के सामने टीम इंडिया ने अपने मैच गँवाए हैं।