Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने पहले पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से इंग्लैंड टीम को पटखनी दी, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. जिसके बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का अगला मिशन ICC Champions Trophy पर है, जो पाकिस्तान की मेजबानी में होना है.
दो मैच जीतते ही भारतीय टीम बना देगी इतिहासः
Champions Trophy 2025 को शुरु होने में सिर्फ 6 दिनों का समय शेष है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में किया जाना है. Champions Trophy की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके अलावा भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी.
इसके बाद टीम इंडिया को अपना दूसरा मुकाबला चिर प्रतिद्धंदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलना है. वहीं टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा मैच कीवी टीम के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी. रोहित की युवा ब्रिगेड यदि अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों को जीतने में कामयाब हो जाती है. तो ऐसे में वो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
दरअसल, Champions Trophy में अब तक भारतीय टीम के ही नाम सबसे ज्यादा 18 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनके बाद दूसरा नंबर इंग्लैंड है, जिसने 14 मैच जीते हैं. भारतीय टीम अगर अपने शुरुआती दोनों मैचों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराती है, तो चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी 20 जीत को दर्ज कर लेगी. ऐसे में टीम इंडिया Champions Trophy में 20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.
हालांकि भारतीय टीम को ये रिकॉर्ड बनाने के लिए टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ दो मैच जीतने हैं, हालांकि टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में उसे 3 मैच खेलने हैं. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हरहाल में 2 मैच जीतने होंगे. अगर भारतीय टीम ऐसा कर देती है तो रिकार्ड बनना तय है.
Champions Trophy में होंगे कुल इतने मैचः
Champions Trophy 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है. वहीं ग्रुप -बी की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड सरीखी टीमों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.in/ipl-2025-shedule/