Champions Trophy 2025 का सातवां मुकाबला आखिरकार रद्द ही कर दिया गया, टॉस से पहले चालू हुई बारिश ने आखिरकार मैच को रद्द करवाके ही दम लिया. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लगातार बारिश हो रही है. इसी वजह से मैच को भारतीय समयानुसार 6 बजे ही आधिकारिक रूप से रद्द करने का फैसला ले लिया.
दोनों ही टीमों को मिले 1-1 अंकः
ग्रुप मैचों के लिए आईसीसी की ओर से कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया. ऐसे में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी. अब दोनों ही टीमों के 2-2 मैचों में 3-3 पाइंट हो गए हैं. हालांकि बेहतरन रन रेट की वजह से टेबल में पहले पर साउथ तो दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया है.
ग्रुप बी के बचे हुए मैचः
- अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, लाहौर(26 फरवरी)
- अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, लाहौर (28 फरवरी)
- साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, कराची( 1 मार्च)
सेमीफाइनल के समीकरण बन रहे?
ग्रुप एस भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. लेकिन ग्रुप बी के दोनों स्थान अभी तक खाली ही हैं, हालांकि आज का विजेता ग्रुप बी में क्वालीफाई कर जाता लेकिन ग्रुप बी का ये मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मैच के रद्द होने से इंग्लैंड और अफगानिस्तान को फायदा हुआ है.
अगर इंग्लैंड की टीम अपने दोनों मैचों को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अफगानिस्तान की टीम भी अगर ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो वो सेमीफाइलन में पहुंच जाएगी. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच में
हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी सेमीफाइनल में जाने के लिए अपना अंतिम मैच जीतना पड़ेगा. अगर अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है और साउथ अफ्रीका भी अपना मैच हार जाती है, तो ऐसी स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में कोई एक अंतिम चार में जाएगी.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/foreigen-players-not-digesting-india-win/