Champions Trophy: दुबई पहुंचते ही भारतीय टीम को लगा एक और झटका, ट्रेनिंग के दौरान इंजर्ड हुआ स्टार खिलाड़ी!

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होना है. इसके लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच गई हैं. लेकिन भारतीय टीम के दुबई पहुंचते ही नई समस्याओं से घिरती नजर आ रही है. टीम के दुबई पहुंचते ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए हैं.

जिसके चलते भारत की 15 सदस्यीय टीम में बदलाव हो सकता है और उनकी जगह एक युवा विकेटकीपर को मौका मिल सकता है. तो आइए जानते हैं कौन है वह युवा विकेटकीपर जो ऋषभ पंत की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल हो सकता हैं.

दुबई पहुंचते ही Rishabh pant हुए चोटिल :

भारतीय टीम हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच गई हैं और वहां प्रैक्टिस भी शुरु कर चुकी है. बीते दिन भी भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी और इसी दौरान ऋषभ पंत के घुटने में चोट लग गई. दरअसल हार्दिक पांड्या ने एक दमदार शॉट खेला था, जोकि सीधा ऋषभ के लेफ्ट घुटने पर जा लगा.

जिसके बाद ऋषभ को चलने में काफी परेशानी हो रही थी. उन्हें उसी पैर में चोट लगी है, जिसका उन्होंने बीते साल ऑपरेशन कराया था. इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर सकते हैं और उनकी जगह युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशन किशन को मौका मिल सकता हैं.

Champions Trophy ईशान किशन को मिल सकता है मौका :

ईशान किशन भारत के बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने भारत के लिए पहले भी कई ICC इवेंटंस में हिस्सा लिया है और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है इस वजह से उन्हें मौका मिल सकता है. हालांकि ऐसे होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी, क्योंकि 2023 के बाद ईशान किशन भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं.

यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/champions-trophy-yashasvi-jaisawal-karun-nayar/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *