Champions Trophy: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच गंवाकर बनाया शर्मनाक रिकार्ड, जोस बटलर की कप्तानी से छुट्टी तय!

इंग्लैंड टीम को लगातार दूसरी हार के बाद Champions Trophy से बाहर होना पड़ा. अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का मनोबल टूट गया है. रोमांच से भरे इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 8 रनों से बाजी मार ली. इस हार के साथ इंग्लैंड ने बेहद ही शर्मनाक रिकार्ड बना दिया.

बता दें कि इससे पहले साल 2023 के विश्वकप में भी अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के लिए सिरदर्द बनी थी. इसके बाद Champions Trophy में भी अफगान शेरों ने इंग्लैंड को एक बार फिर से हरा दिया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया.

Champions Trophy में अफगानिस्तान में हारी इंग्लैंड टीमः

Champions Trophy  में अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने लगातार छठा वनडे मुकाबला गंवा दिया. इससे पहले इंग्लैंड टीम को Champions Trophy में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारतीय टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत से पहले इंग्लैंड ने विंडीज के खिलाफ सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें इस फार्मेट की आखिरी जीत नसीब हुई थी. अफगान टीम के साथ हार के साथ ही इंग्लैंड ने हार का सिक्सर लगा दिया है.

हार के साथ इंग्लैंड ने बना दिया शर्मनाक रिकॉर्डः

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड ने एक शर्मनाक रिकार्ड को अपने नाम कर लरिया. इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2009 में वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए लगातार 6 हार का सामना किया था. अब इंग्लैंड की टीम ने इस रिकार्ड को दोहरा दिया है. Champions Trophy में मिली हार के बाद कप्तान जोस की कप्तानी खतरे में है. मीडिया सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि टीम नेतृत्व की ओर से जोस बटलर को कप्तानी के भार से मुक्त किया जा सकता है.

अफगानिस्तान पहुंच सकती है सेमीफाइनल मेंः

इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल की राह में आगे बढ़ने का दरवाजा खोल लिया है, अगर अफगानिस्तान की टीम आने वाले समय में आस्ट्रेलिया टीम को हरा देती है तो सेमीफाइनल में अफगान टीम प्रवेश कर जाएगी.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%9a-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *