इन पांच क्रिकेटरों का करियर लगा है दांव पर, Champions Trophy में नहीं चले तो संन्यास को होंगे मजबूर

Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल 19 फरवरी से बजने वाला है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा हैं. इसमें पाकिस्तान के अलावा भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा ले रही है. दुनिया भर से कई बड़े क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं. इसमें से कई ऐसे खिलाड़ी है जो इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. चलिए हम आपको 5 नामों के बारे में बताने जा रहे हैं.

विराट कोहली – भारत :

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय अपनी खराब फार्म से जूझ रहे हैं. साल 2024 में कोहली का बल्ला तीनों ही फॉर्मेट में खामोश रहा हैं. हालांकि इस की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ODI में उनके बल्ले से जरूर अर्धशतक निकला था. विश्व कप अभी 2 साल दूर है. ऐसे में यदि चैंपियंस ट्रॉफी में फेल होने पर विराट कोहली संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा :

भारतीय ODI और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के दूसरे मुकाबले में शतक लगाकर उन्होंने अपनी फार्म की वापसी के संकेत दिए थे. हालांकि वह काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में अब रोहित शर्मा को टेस्ट टीम से ड्रॉप करने की बात हो रही हैं.

जो रुट-इंग्लैंड :

इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जो रुट का ODI में शानदार रिकॉर्ड है. 174 मैच के बाद उनका औसत 47 का है हालांकि वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला लंबे समय से शांत है. 2023 वर्ल्ड कप के बाद से जो रुट ने ODI में शतक ही नहीं लगाया. चैंपियंस ट्रॉफी में भी अगर उनका बल्ला खामोश रहा तो वह संन्यास ले सकते हैं.

ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलिया :

अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने वनडे इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी. लेकिन उनके बाद से 10 वनडे में उनकी सबसे बड़ी पारी 30 रनों की रही है. दो बार तो खाता तक नहीं चला. अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही हाल रहा तो मैक्सवेल का वनडे करियर खत्म हो सकता है.

मुश्फिकुर रहीम- बांग्लादेश :

37 वर्षिय मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए काफी योगदान दिया है. 272 मैचों में 7793 रन बना चुके रहीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से दूर हो सकते हैं. वह पहले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ बांग्लादेश को मिली जीत के हीरो में रहीम भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें :https://akhbaartimes.in/bcci-head-coach-gambhir-goes-hunter/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *