Champions Trophy में इस टीम को कभी नहीं हरा सकी है भारतीय टीम, 25 साल बाद एक बार फिर होगा सामना…

Champions Trophy : भारतीय टीम टी20 विश्व कप के बाद एक बार फिर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का 19 फरवरी से कराची में आगाज हो गया हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा कर अपना पहला मुकाबला जीत कर चौंपियंस ट्रॉफी के के लिए दावेदारी पेश कर दी हैं. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें शिरकत कर रही हैं.

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप A में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल है. वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका ,इंगलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं.

Champions Trophy 25 साल बाद फिर से होगी भिड़ंत

दरअसल ICC टूर्नामेंट के इतिहास में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को कई बड़े झटके दिए हैं. वर्ष 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी कीवी टीम ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद एक बार फिर दोनों टीमों का सामना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 मार्च को होगा.

आपको बता दे चैंपियंस ट्रॉफी के 8 संस्करण अब तक खेले जा चुके हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी चैंपियस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ एक बार भिड़ंत हुई है. ये मैच साल 2000 का फाइनल था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था. अब दोनों टीमें 25 साल बाद फिर से एक-दूसरे का सामना करेंगी.

ICC Champions Trophy, 2025 के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें:https://akhbaartimes.in/rvnl-bage-two-big-order-in-one-week/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *